हरसी हाईलेवल नहर में नहाने गई किशोरी की डूबकर मौत

हरसी हाईलेवल नहर में नहाने गई किशोरी की डूबकर मौत

ग्वालियर। बेलगढ़ा थाना इलाके से निकली हरसी हाईलेवल नहर में नहाने गई एक किशोरी की डूबकर मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं व एक किशोरी को पुलिस व स्थानीय नागरिकों ने सकुशल निकाल लिया, वहीं एक युवती व एक किशोरी का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग सका है, जिनकी तलाश जारी है। ग्राम बाजना में रहने वाली लक्ष्मी पत्नी लक्ष्मीचंद मोगिया (40 वर्ष), रूपकला पत्नी चंदन सिंह मोगिया (45 वर्ष), किरण पुत्री चंदनलाल मोगिया (20 वर्ष), पूजा पुत्री नवल सिंह मोगिया (15 वर्ष), भगवती पुत्री लक्ष्मीचंद मोगिया (15 वर्ष) तथा दिव्या पुत्री लक्ष्मीचंद मोगिया (8 वर्ष) बुधवार दोपहर गांव के समीप से गुजरी हरसी हाईलेवल नहर में नहाने के लिए गई थीं। इसी दौरान पानी का बहाव अधिक होने से वह सभी नहर में बहने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने के प्रयास करने के साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। एक साथ छह लोगों के नहर में बहने की सूचना पाकर तुरंत पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया, जिसने स्थानीय नागरिकों के साथ नहर में सर्चिंग शुरू की, जिसमें लक्ष्मी, भगवती तथा रूपकला को सकुशल निकाल लिया गया, जबकि पूजा की डूब जाने से मौत हो गई, जिसका शव मिल गया है। पुलिस द्वारा पानी से सकुशल निकाली गई महिलाओं व किशोरी को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचा दिया गया है। दो दिन पूर्व भी डूबे थे तीन युवक बरसात का मौसम आते ही पानी में हादसे होना शुरू हो गए हैं, जिसके चलते भितरवार थाना इलाके में स्थित धूमेश्वर मंदिर पर बीते सोमवार को दर्शन के लिए गए चंद्रवदनी का नाका निवासी तीन युवकों की भी सिंध नदी मेें नहाने के दौरान डूब जाने से मौत हो गई थी। वहीं अब यह हादसा घटित हो गया। हरसी नहर में नहाने गई महिलाएं व बच्चियां पानी में डूब रही थीं, जिनमें से तीन को सकुशल निकाल लिया गया है, जबकि एक की मौत हो गई। दो फिलहाल लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। डॉ.रायसिंह नरवरिया एएसपी, देहात

पानी रूकवाकर तलाश जारी

 
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भितरवार एसडीओपी शैलेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि फिलहाल किरण एवं दिव्या का कोई सुराग नहीं लग सका है। चूंकि रात में एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू नहीं करेगी, इसलिए उनका पता लगाने के लिए नहर का पानी रूकवा दिया गया है, जिससे वॉटर लेवल कम होने से ग्रामीणों की मदद से गायब लड़कियों को तलाश किया जा सके।