सोशल मीडिया की मदद से रेलवे पटरी पर मृत मिली किशोरी की हुई शिनाख्त

सोशल मीडिया की मदद से रेलवे पटरी पर मृत मिली किशोरी की हुई शिनाख्त

इंदौर। शिप्रा थाना क्षेत्र में रेल पटरी के किनारे मिली किशोरी की लाश के मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से उसकी शिनाख्त कर ली है। वह पीथमपुर की रहने वाली थी। सोशल मीडिया की मदद से बच्ची के घरवालों तक जानकारी पहुंची। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह 4 दिन से लापता थी। वह नाबालिग है, माना जा रहा है कि उसे बहला फुसलाकर भगा कर ले जाया गया है। भगाकर ले जाने वाले आरोपी ने ही संभवत: उसकी हत्या की होगी।

शिप्रा थाना प्रभारी महोबिया के अनुसार शनिवार को एक लड़की की लाश थाना इलाके में मिली थी। वह जिस हालत में मिली थी, उससे लग रहा था कि उसके साथ कुछ गलत हुआ होगा। पास ही में शराब भी मिली थी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर बच्ची के बारे में जानकारी को वायरल किया।

शाम तक पीथमपुर पुलिस ने शिप्रा पुलिस से संपर्क किया। बच्ची के परिजन भी शिप्रा पहुंचे। उन्होंने बच्ची की शिनाख्त कर दी हैं, उसकी उम्र 13 साल है । 22 तारीख से वह लापता थी। उसकी गुमशुदगी भी पीथमपुर थाने में दर्ज हुई थी। पुलिस उसे तलाश रही थी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली हैं। उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि बच्ची की मौत की सही वजह क्या है। वैसे गला घोट कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।