बावड़ी में कूदा किशोर पानी में पड़ी टंकी में फंसा, मौत

बावड़ी में कूदा किशोर पानी में पड़ी टंकी में फंसा, मौत

भोपाल। निशातपुरा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित बावड़ी में दोस्तों के साथ नहाने पहुंचा एक किशोर डूब गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला। जिस बावड़ी में यह हादसा हुआ, उसमें चालीस फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है। पानी के अंदर पड़ी एक टंकी में किशोर फंस गया था, इस कारण वह ऊपर नहीं आ पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार को पीएम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी। पुलिस के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाले अकबर अली अंडे का व्यवसाय करते हैं। उनका बेटा फिजर अली (17) नादरा बस स्डैंट स्थित एक दुकान पर काम करता है। गुरुवार की दोपहर भीषण गर्मी और उमस होने के कारण फिजर अपने कुछ दोस्तों के साथ कालोनी के पास स्थित बावड़ी में नहाने के लिए पहुंचा था। काफी सालों पहले इस बावड़ी से पानी सप्लाई किया जाता था, लेकिन पिलहाल यह वर्षों से पड़ी हुई है, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है। दोपहर करीब ढाई बजे नहाने के लिए फिजर ने बावड़ी में छलांग लगाई, लेकिन वह ऊपर नहीं आया। इस पर उसके दोस्त घबरा गए और भागकर घर पहुंचे तथा उसके परिजनों को सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलते ही किशोर के परिजन और मोहल्ले के सैकड़ो लोग बावड़ी के आसपास जमा हो गए।

दो घंटे बाद गोताखोरों ने निकाला शव

घटना की सूचना दोपहर तीन बजे फायर ब्रिगेड को मिली। इसके बाद गोताखोर पहुंचे। साढ़े तीन बजे से गोताखोरों ने बावड़ी में उसकी तलाश शुरू की। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव निकाला। बावड़ी में प्लास्टिक की बड़ी टंकी पड़ी थी, जिसमें किशोर फंस गया गया था। दोस्तों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि फिजर तैरना जानता था, लेकिन पानी के नीचे टंकी में फंस जाने के कारण वह ऊपर नहीं आ पाया था।