अतिक्रमण के चपेट में शिक्षा के मंदिर, पढ़ाई में व्यवधान

अतिक्रमण के चपेट में शिक्षा के मंदिर, पढ़ाई में व्यवधान

जबलपुर। शासकीय शालाओं से लगी सीमाएं अतिक्रमण की चपेट में आती जा रही हैं। हाल ये है कि स्कूलों के मुख्य द्वार पर भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन को अभिभावकों ने कई बार शिकायत की लेकिन जिम्मेदार कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यही वजह है कि अतिक्रमण की आड़ में अवांछनीय तत्व भी सक्रिय हो गए हैं। यही कारण है कि स्कूल में प्रवेश करतीं छात्राओं को छींटाकशी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में मप्र अधिकारी- कर्मचारी संयुक्त संगठन ने बताया कि नगर निगम सीमा के अनेक स्कूलों के आसपास चायपान आदि के टपरों की बाड़ लगीं है। जिसके कारण छात्राओं को शाला में आने जाने के समय कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा परेशान किया जाता है जिससे शाला में उनकी उपस्थिति पर प्रभाव पड़ता है एवं कुछ छात्राओं को तो भय के कारणों से आगे की पढ़ाई तक छोड़ना पड़ती है। अत: स्थानीय प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन से मांग है कि ऐसी शालाओं को चिन्हित कर वहां के आसपास चायपान टपरों आदि का अतिक्रमण हटा कर पेड़ पौधे लगाकर फैंसिंग करें ताकि दुबारा ऐसे अतिक्रमण ना हो, छात्र छात्रा भयमुक्त वातावरण में प्रतिदिन शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ शाला आ सकें।