भोपाल में आज से खुलेंगे मंदिर, मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग में होगी नमाज

भोपाल में आज से खुलेंगे मंदिर, मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग में होगी नमाज

भोपाल। राजधानी में कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर आने वाले धार्मिक स्थल सोमवार सुबह 5 बजे से खुल जाएंगे। इससे पहले रविवार को मंदिरों और मस्जिदों में साफ-सफाई की गई तथा मंदिरों में हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाए। मस्जिदों में पहुंचने वालों के लिए घर से वजू करके पहुंचने की सूचना जारी की गई है। गुरुद्वारा और चर्च भी खुलने हैं। चौक बाजार स्थित बड़वाले महादेव मंदिर में पुजारी सहित अन्य तीन सदस्यों ने दिन भर परिसर को पानी से धोया तथा सेनेटाइज किया, वहीं मंदिर की घंटियां भी हटवा दी है। सुभाष नगर स्थित न्यू खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर को धोया गया। शहर के विभिन्न मंदिरों में हिदायती स्लोगन लिखे गए हैं जैसे घंटी नहीं बजाना है, प्रसाद और चरणामृत नहीं बंटेगा, फूल माला न चढ़ाएं आदि। वहीं मस्जिदों में भी साफ सफाई की गई। इधर मप्र जमीअत उलेमा के सचिव हाजी इमरान हारुन ने बताया कि मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग में नमाज होगी। हौज बंद करवा दिए हैं। हैंड सेनेटाइजर और साबुल रखवाया गया है।