लोन पर उठाए हैं टेंपो-आॅटो, तीन महीने की किस्त से राहत दी जाए
Loan

ग्वालियर। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र भदौरिया के नेतृत्व में आॅटो यूनियन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि चालकों ने आॅटो, टेंपो और ईरिक्शा लोन पर उठाएं हैं, इसलिए तीन महीने की किस्त जमा करने को लेकर राहत दी जाए साथ ही किस्त पर जमा नहीं होने पर अतिरिक्त ब्याज नहीं लगाया जाए। ज्ञापन देने वालों में गोविंद राम लोधी, कुलदीप बाथम, मनीष तोमर, अमित शर्मा, भूपेंद्र कराना, जितेंद्र नरवरिया, पवन अरोड़ा, अनीश खान, जितेंद्र घाटगे, आशीष राय व अन्य शामिल थे।