करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या के बाद तनाव, विरोध में चुरू में तोड़फोड़
जयपुर। जयपुर में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोलियां चला दीं। पुलिस के अनुसार, गोगामेड़ी की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में हत्यारों को जल्दी से जल्दी पकड़ने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। राज्य के बाहर भी प्रदर्शन की खबरें हैं। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि मंगलवार दोपहर को श्याम नगर इलाके में गोगामेड़ी के आवास में हुई इस गोलीबारी में एक हमलावर की भी मौत हो गई। गोगामेड़ी का गार्ड हमले में घायल हुआ है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि गोगामेड़ी के घर के बाहर से एक व्यक्ति की स्कूटी छीनकर फरार हुए दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरμतार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन लोग गोगामेड़ी के आवास पर मिलने गए। सुरक्षाकर्मी उन्हें अंदर ले गए, जहां उन्होंने गोगामेड़ी से 10 मिनट बातचीत की। इसके बाद, उन्होंने गोलियां चला दीं। जोसेफ ने कहा कि गोगामेड़ी के सुरक्षाकर्मियों को भी गोली लगी, जबकि तीन आरोपियों में से एक नवीन सिंह शेखावत की मौत हो गई।
राजस्थान में कई जगह विरोध-प्रदर्शन, बंद का ऐलान
सुखदेव की हत्या से बाद से राजस्थान में तनाव के हालात बन गए हैं। जगहज गह से प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं। चूरू में सरकारी बस पर पथराव कर दिया गया। साथ ही पत्थर रखकर सड़क को बंद कर दिया गया। राजसमंद के कुंभलगढ़ में बाजार बंद करवा दिए गए हैं। जयपुर में मेट्रो मास अस्पताल के बाहर भी समर्थकों की भीड़ ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। चूरू जिले के तारानगर में चलकोई गांव के पास प्रदर्शन कर रही भीड़ ने बीच सड़क पर टायर में आग लगा दी और रास्ते पर जाम लगा दिया। भारत बंद की चेतावनी : श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने राजस्थान बंद का ऐलान किया है। मकराना ने कहा कि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। घटना पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि आरोपी नहीं पकड़े गए, तो भारत बंद किया जाएगा। नई सरकार का शपथ ग्रहण नहीं होगा।