पुंछ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, आग से झुलसकर 5 जवान शहीद, ग्रेनेड अटैक की आशंका
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार दोपहर 3 बजे सेना के ट्रक पर आतंकियों ने फायरिंग की। इससे ट्रक में आग लगने से झुलसकर 5 जवान शहीद हो गए। सेना के अधिकारिक बयान के अनुसार, बेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के वाहन पर भारी बारिश और कम विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की। आशंका है कि आतंकियों के ग्रेनेड फेंकने से वाहन में आग लग गई।
सेना ने चलाया सर्च अभियान
सेना ने जानकारी दी कि घटना में एक जवान घायल भी हुआ है, जिसे राजौरी में सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान में बताया गया कि सेना और पुलिस की टीमों की तरफ से पूरे इलाके को घेर कर सर्च अभियान चलाया गया। बयान में यह भी बताया गया कि शहीद हुए जवान राष्ट्रीय रायफल्स यूनिट के थे। उन्हें इस इलाके में आतंकियों के खिलाफ जारी आपरेशंस में लगाया गया था।
मनोज पांडे ने राजनाथ सिंह को दी जानकारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने आतंकी हमले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेना के जवान जमीनी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
आतंकी संगठन PAFF ने ली हमले की जिम्मेदारी
आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन पीपुल्स एंटी- फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने ली है। पीएएफएफ पाकिस्तान बेस्ड आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही बदला हुआ रूप है कि पहले भी कई हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है।