सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे आतंकवादियों की साजिश को दिखाती है ‘अवरोध’

सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे आतंकवादियों की साजिश को दिखाती है ‘अवरोध’

सोनी लीव पर रिलीज हुई अवरोध द सीज विदीन एक ऐसी सीरीज है जिसे देखकर लगता है कि सब कुछ तो पता है , लेकिन फिर भी आप अंत तक बंधे बैठे रहेंगे। अगर आप सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे की कहानी जानना चाहते हैं, तो अवरोध देख सकते हैं। डायरेक्टर राज आचार्य की सीरीज में यही खास बात है कि हर घटना को इतनी बारीकी से दिखाया गया है कि उसे समझने की होड़ सभी को पूरे समय रहेगी। सीरीज में हाउज द जोश जैसे कोई ज्यादा दमदार डायलॉग्स नहीं हैं और ना ही इसमें ऐसे सीन्स हैं कि आप एकदम इमोशनल हो जाएं

 कहानी:

अवरोध की कहानी किसी से छिपी नहीं है। सीरीज में उरी हमला भी दिखाया गया है। भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक भी दिखाई गई है और राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर हुई चर्चा भी, लेकिन फिर भी अवरोध में कई ऐसी चीजे हैं, जिनके बारे में पहले आपने ना सुना होगा और ना ही देखा होगा। ये सीरीज सिर्फ एक आतंकी हमले को नहीं दिखाती है बल्कि उसके पीछे की साजिश, तैयारी सब कुछ शीशे की तरह साफ कर देती है। उरी आतंकी हमले में जैश का हाथ था, ये तो सभी को पता है, लेकिन ये सीरीज एक कदम आगे बढ़कर उस नेटवर्क के बारे में बताएगी जिसकी मदद से जैश ने ये आतंकी हमला किया, दर्शकों को पता चलता है कि कैसे मासूम बच्चों के दिल में जहर भरा जाता है। कैसे उन्हें सेना के खिलाफ भड़काया जाता है।

एक्टिंग:

सीरीज में अमित साध की एक्टिंग दमदार है। मेजर विदीप सिंह के रोल में वे जानदार कहे जाएंगे। पूरी सीरीज के दौरान अमित अपने किरदार में रमे नजर आते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोल में विक्रम गोखले ने भी न्याय किया है। उन्होंने ज्यादा कुछ करने की कोशिश नहीं की है। एक्टर दर्शन कुमार भी सीरीज में आर्मी आफिसर के रोल में नजर आए हैं। सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम तक पहुंचाने में अहम रोल निभाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जैसा एक किरदार भी सीरीज में दिखाया गया है। अवरोध में मधुरिमा तुली को भी अहम किरदार दिया गया है.वे एक पत्रकार बनी है। सीरीज में उनके रोल को काफी स्पेस और टाइम दिया गया है.