दिल्ली के इमाम ने भागवत को बताया राष्ट्रपिता, बोले एक है हमारा डीएनए

नई दिल्ली। आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को यहां एक मस्जिद में अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की। भागवत के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार थे। मुलाकात के बाद इलियासी ने कहा कि हमारा डीएनए एक ही है, केवल ईश्वर की पूजा करने का हमारा तरीका अलग है। इलियासी ने भागवत को राष्ट्रपिता भी बताया। बैठक की जानकारियां साझा करते हुए अहमद इलियासी के भाई सुहैब इलियासी ने कहा, यह काफी अच्छी बात है कि भागवत हमारे पिता की पुण्यतिथि पर हमारे निमंत्रण पर आए। इससे देश में अच्छा संदेश भी गया है। संघ प्रमुख सांप्रदायिक सौहार्द्र को मजबूत करने के लिए मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।
कई मुस्लिम हस्तियों से मिले
भागवत ने हाल में दिल्ली के पूर्व एलजी नजीब जंग, पूर्व सीईसी एसवाई कुरैशी, अलीगढ़ मुस्लिम विवि के पूर्व कुलपति जमीरुद्दीन शाह, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी और कारोबारी सईद शेरवानी से मुलाकात की थी। मुलाकात में भागवत ने हिंदुओं के लिए काफिर शब्द के इस्तेमाल के मुद्दे को उठाया था और कहा था कि इससे अच्छा संदेश नहीं जाता है। वहीं, मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने कुछ दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा मुसलमानों को जिहादी तथा पाकिस्तानी बताए जाने पर आपत्ति जताई थी।