आज के गानों की उम्र सिर्फ 15 दिन की रह गई है

आज के गानों की उम्र सिर्फ 15 दिन की रह गई है

 14 साल की उम्र में मुंबई आई थी। पहली बार उषा खन्ना ने मुझे गाना दिया था, किस्मत ऐसी रही कि उसी दिन कल्याणजी-आनंद जी ने भी मुझे गाना गाने का आॅफर दिया। दूसरी शिμट में मैंने उनके लिए ‘विश्वास’ फिल्म का ले चल मेरे साथी...गीत गाया, तब से और यात्रा शुरू हुई आज 5 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हूं। यह कहना है, बॉलीवुड सिंगर हेमलता का। जो कि भोपाल में एक निजी काम के आर्इं हुई थी। इस दौरान आई एम भोपाल से खास बातचीत की। गाने की उम्र लंबी होगी तभी सिंगर सस्टेन कर पाएगा : हेमलता बताती हैं कि जो काम हमने किया और जो काम अब हो रहा है, उसमें जमीन-आसमान का अंतर है। अच्छे संगीत के लिए आज अच्छे संगीतकारों की जरुरत है। आज के गानों की उम्र 15 दिन की रह गई है जो कि गायकों के लिए घातक है। यदि गाने की उम्र लंबी होगी तभी सिंगर सस्टेन कर पाएगा।

बचपन से है गायकी का शौक, जो जुनून में बदला

हेमलता कहती हैं कि गायकी का मुझे बचपन से शौक था, जैसे-जैसे बड़ी हुई शौक जुनून में बदल गया। फिर यही शौक मुझे मुंबई लेकर आया, जिसके वजह से आज इंडस्ट्री में मेरे 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि लता जी और आशा जी के होते हुए, मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन पाई। लता जी मेरे लिए सरस्वती हैं, उनसे जब मिलती थी तो पैरों को ही देखती थी, उनके चेहरे को नहीं देखती थी। ये भगवान का आशीर्वाद साथ ही दर्शकों और श्रोताओं का प्यार है कि इतने लंबे समय तक काम किया।