बिस्तर इतने साफ हैं कि मैं भी लेट सकता हूं

बिस्तर इतने साफ हैं कि मैं भी लेट सकता हूं

जबलपुर। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल के दौरे के बाद शनिवार की सुबह करीब 9 बजे कमिश्नर हेल्थ तरुण कुमार पिथोड़े मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। आयुक्त के आने की खबर मिलते ही कॉलेज अस्पताल में हड़कंप मचा रहा। बताते हैं कि यहां पर पहुंचते ही उन्होंने सीधे अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू कर दिया, इसमें सबसे पहले वे अस्पताल की कैजुअल्टी गए, जहां पर सफाई और मरीजों के बेड पर बिछी साफ चादरों को देख बोले पड़े यहां तो उम्मीद से ज्यादा सफाई है। इसके बाद वे ओपीडी से होते हुए वार्ड पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों व स्टाफ से चर्चा कर मरीजों के बारे में जानकारी ली। मेडिकल की ओल्ड बिल्डिंग के बाद वे सीधे सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल गए, जहां पर उन्होंने ओपीडी के साथ कुछ वार्डों का भ्रमण किया।

वर्ल्ड क्लास हेल्थ सर्विसेज मिले इसके लिए आया हूं

कमिश्नर हेल्थ ने पीपुल्स समाचार से विशेष चर्चा में बताया कि उनके निरीक्षण का उद्देश्य कमियां निकालना नहीं है बल्कि इस कॉलेज में वर्ल्ड क्लास हेल्थ सर्विसेज मिले यह कैसे संभव होगा इसकी प्लानिंग करना है। कैंसर इंस्टीट्यूट में मशीनों के आने के सवाल पर कहा कि इसके लिए लगातार विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। शासकीय प्रक्रिया में कई बार समय लग जाता है। मरीजों के हित में जल्द से जल्द मशीनों को भेजा जाएगा।

अधीक्षक से कहा- मुझे फीडबैक है आपका काम बेहतर

बैठक के दौरान आयुक्त ने आयुष्मान योजना के कार्य की समीक्षा की और अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा से कहा कि मुझे फीडबैक है, आपका काम बेहतर चल रहा है। इसी तरह बेहतर समन्वय बनाकर आगे भी शासकीय योजनाओं का लाभ पीड़ित मरीजों को मिले इस दिशा में आप लोग काम करें। बैठक में डॉ. परवेज सिद्दकी, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. ऋचा शर्मा, डॉ. अवधेश प्रताप सिंह कुशवाहा, सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक जितेन्द्र गुप्ता, कैंसर अस्पताल की अधीक्षक डॉ. लक्ष्मी सिंगौतिया उपस्थित थी।