बंद कमरे में मिली डिप्टी सेक्रेट्री की लाश, दरवाजा तोड़कर निकाला

बंद कमरे में मिली डिप्टी सेक्रेट्री की लाश, दरवाजा तोड़कर निकाला

भोपाल। बागसेवनिया इलाके में रहने वाले मंत्रालय में पदस्थ एक डिप्टी सेक्रेट्री की दो दिन पुरानी लाश बंद कमरे में बिस्तर पर मिली। पति-पत्नी के बीच किसी कारण से बातचीत नहीं होने के कारण वे दूसरी मंजिल पर अकेले ही रह रहे थे। करीब चौबीस घंटे तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर पत्नी को संदेह हुआ। इसके बाद आसपास के लोगों को बुलाकर किसी तरह दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा गया तो उनका डिप्टी सेक्रेटरी का शव बिस्तर पर पड़ा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजन को सौंप दिया है। फिलहाल हार्ट अटैक की बात कही जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस के मुताबिक लखन सिंह टेकाम (56) यहां बागसेवनिया इलाके में स्थित पेबल-वे कॉलोनी रहते थे और मंत्रालय में डिप्टी सेकेट्री के पद पर कार्यरत थे। घर में उनके साथ पत्नी ज्योति टेकाम और ग्यारह साल का बेटा रहता है। पत्नी ज्योति ने पुलिस को बताया कि पति लखन से उनकी किन्हीं कारणों से इन दिनों बोलचाल बंद थी। इस कारण लखन पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में रहते थे और ज्योति खुद अपने बेटे के साथ ग्राउंड लोर पर रह रही हैं। ज्योति ने बताया कि रक्षाबंधन से उनके पति ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे। बातचीत बंद होने से वे अक्सर भोजन की थाली उनके कमरे के दरवाजे के बाहर टेबल पर रख देती थीं, जिसे वे बाद में उठा लेते थे। रविवार रात को भी ज्योति ने थाली उनके कमरे के दरवाजे पर रख दी थी। ज्योति टेकाम ने बताया कि सोमवार को उनके पति को ऑफिस जाना था, लेकिन दोपहर तक वे कमरे से बाहर नहीं निकले, ऐसे में वे ऊपर देखने पहुंचीं। दरवाजे पर खाने की थाली जस-की-तस रखी थी। उन्हें संदेह हुआ, लेकिन थाली उठाने के बाद दरवाजा खटखटाकर नीचे उतर आई।

लिवर डैमेज होने के कारण मौत की आशंका

ज्योति ने पुलिस को बताया कि उनके पति दोपहर तक नहीं उठे तो लगा फिलहाल सो रहे होंगे, लेकिन शाम तक वे कमरे से बाहर नहीं निकले। ऐसे में अनहोनी की आशंका के चलते शाम 7 बजे उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया और किसी तरह दरवाजा तोड़ा।दरवाजा तोड़कर वे कमरे के अंदर पहुंचीं तो उनके पति लखन टेकाम बिस्तर पर मृत पड़े थे। ऐसे में तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक मौके से शव बरामद कर पंचनामा बनाया गया, इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को शव उनके परिजन को सौंप दिया गया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई कुंवर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लिवर डैमेज से मौत होने का अनुमान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर पता चल पाएगा कि उनकी मौत कब और किन कारणों से हुई थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।