बोकारो में आम समझ बच्चे ने उठा लिया बम, बाल-बाल बचा परिवार

बोकारो में आम समझ बच्चे ने उठा लिया बम, बाल-बाल बचा परिवार

बोकारो ।  बोकारो जिले में सेक्टर 12ए शॉपिंग सेंटर के पास शुक्रवार रात जिलेटिन बम मिला, जिसे शनिवार को रांची से पहुंची बम निरोधक दस्ता की टीम ने डिफ्यूज कर दिया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार विनय कुमार डे के घर के बाउंड्री के अंदर रात करीब 10 बजे किसी वस्तु के गिरने की आवाज आई। उनके बेटे ने सोचा कि पेड़ से आम गिरा है। बेटे ने बम को उठा लिया और घर के अंदर ले आया। विनय ने जैसे ही बम को देखा उन्होंने तुरंत उसे घर से बाहर फेंक दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद सीआईएसएफ की डॉग स्क्वायड को भी जानकारी दी गई। रांची से आए बम निरोधक दस्ता ने डिμयूज किया।

बैट्री व तार से जुड़ा था गुड़िया बम

यह एक तरह का गुड़िया बम था, जिसमें बैट्री व तार जुड़ा हुआ था। इधर सीआईएसएफ ने जिलेटिन बम के आसपास के 200 मीटर के एरिया को खाली करा दिया। देर रात पुलिस ने जिलेटिन बम की जगह को बालू से घेरकर जवानों की तैनाती कर दी थी।