खौफ के साए में कंपलीट लॉक रहा 34 घंटे शहर, पुलिस ने रखी चौतरफा नजर

खौफ के साए में कंपलीट लॉक रहा 34 घंटे शहर, पुलिस ने रखी चौतरफा नजर

जबलपुर । इसे कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप का खौफ ही कहा जाएगा कि शहर में 34 घंटे के बंद के दौरान टोटल लॉक का नजारा दिखा। जिस तरह से दिन ब दिन थोक में पॉजिटिव निकल रहे हैं उससे पूरे शहर में भय का माहौल है। शनिवार की शाम 7 बजे से लगाया गया लॉक डाउन सोमवार की सुबह 5 बजे तक चला। जिसमें पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा और शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी। समझदार लोगों ने प्रशासन द्वारा लगाए गए इस लॉक डाउन में पूरा सहयोग करते हुए घर से निकलने में परहेज रखा। वहीं जिन्होंने सहयोग नहीं किया उन्हें पुलिस से समझाईश दी। पुलिस की सख्ती का ये आलम रहा कि कइयों ने डंडे भी खाए और कार्रवाई का शिकार भी बने। केवल दूध,दवा और गैस की सप्लाई वालों को होम डिलीवरी की छूट रही। बाकी सभी दुकानें बंद रहीं। शनिवार की शाम 7 बजे से लॉक डाउन शुरू हो गया था मगर शराब दुकान वालों ने करीब 3 घंटे तक अपना व्यवसाय जारी रखा और 10 बजे ही दुकानें बंद हो पार्इं। बाकी मार्केट को पुलिस ने 7 बजे से ही बंद करवाना शुरू कर दिया था।