वचन पत्र में नहीं थी शर्त , सरकार बनने पर किसानों को दिया धोखा

वचन पत्र में नहीं थी शर्त , सरकार बनने पर किसानों को दिया धोखा

 भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर हमला बोला। उन्होंने उनसे तीन सवाल भी पूछे। मुख्यमंत्री बुधवार को सांवेर विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले जो वचन पत्र जारी किया था, उसमें पहला वचन कर्जमाफी का था। कांग्रेस ने कहा था कि हम हर किसान का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करेंगे। सीएम ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस ने वचन पत्र में कर्ज माफी के लिए कोई शर्त रखी थी। उस समय हर तरह का कर्ज माफ करने की बात थी, तो बाद में अल्पकालीन फसलीय ऋण की बात कहां से आ गई। उस समय कर्ज माफी के लिए कोई कट ऑफ  डेट नहीं थी, तो बाद में 31 मार्च, 2018 कैसे हो गई। वचन पत्र में किसी खास बैंक के कर्ज की बात नहीं कही थी, तो फिर विशेष बैंकों की शर्त कहां से जुड़ गई।

 ये तीन सवाल पूछे

1. क्या आपने सभी किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का वादा नहीं किया था?

2. क्या कर्ज माफी की कोई समय सीमा तय की गई थी?

3. क्या आपने ऐसा कहा था कि एक बैंक का कर्जा माफ करुंगा, दूसरे का नहीं करुंगा?

 15 माह में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को लूटा: कैलाश

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ 15 साल तक जनता की सेवा करने वाले लोग हैं, तो दूसरी तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने 15 माह प्रदेश को लूटा, किसानों को कर्ज माफी का धोखा दिया, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का झूठ बोला और माताओं-बहनों के सेल्फ हेल्प ग्रुप्स से वादा खिलाफी की।

 उपचुनाव में कार्यकर्ता देंगे कांगे्रस को जवाब: वीडी

प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने सुमावली की रैली में कहा कि कमलनाथ जी, भाजपा का संगठन कमजोर नहीं है। जब आप सत्ता में थे, तब भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किए, उन पर झूठे केस थोपे, लेकिन हमारे कार्यकर्ता झुके नहीं। आपकी दमनकारी नीतियों का मुखरता से विरोध किया। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कार्यकर्ता कांग्रेस को जवाब देंगे।

 तो कांग्रेस सरकार में बैठे लोगों को थप्पड़ मारती जनता

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सुमावली की रैली में कहा कि कमल नाथ सरकार ने 15 महीने में जिस तरह के काम किए, उससे लगता है कि ये सरकार पांच साल चलती, तो क्या होता। प्रदेश की जनता सरकार में बैठे लोगों को सड़कों पर थप्पड़ मारती, क्योंकि इस सरकार ने पांच साल के बराबर एंटी इन्कम्बेंसी 13 महीनों में ही पैदा कर दी थी।

 पूर्व मंत्री सचिन यादव बोलेशिवराज के शरीर में आ जाती है किसकी आत्मा?

पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने शिवराज सिंह द्वारा कमल नाथ से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ट्वीट किया-लगता है कि शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह ‘झूठराज सिंह चौहान’ में तब्दील हो चुके हैं। पहले कहते थे कि कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया, फिर कहा 6 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है, आज फिर कुछ नया। पता नहीं उनके शरीर में कब और किसकी आत्मा आ जाती है ।

मुख्यमंत्री बताएं कर्जमाफी कब करेंगे: पटवारी

कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने सीएम से सवाल किया है कि अप्रैल महीने से किसान कर्जमाफी का जो तीसरा चरण शुरू होने वाला था, वह कब से शुरू हो रहा है। सांवेर की वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री द्वारा कमल नाथ से सवाल पूछे जाने पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज की हताशा और निराशा उपचुनाव में दिख रही हार की प्रत्याशा की खीझ है। पूर्व मंत्री पटवारी ने कहा कि शिवराज जी, आपकी बहानेबाजी और जनता को गुमराह करने की राजनीति प्रदेश का किसान नहीं चलने देगा।