2026 तक जीडीपी में डिजिटल अर्थव्यवस्था का योगदान 20 प्रतिशत से अधिक होगा
गुरुग्राम। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2026 तक देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में डिजिटल अर्थव्यवस्था का योगदान 20 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान है। चंद्रशेखर ने जी-20 डिजिटल नवोन्मेष गठबंधन शिखर सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने प्रौद्योगिकी को बहुत तेजी से अपनाया है और अब इसने दुनिया को समाधान पेश करना भी शुरू कर दिया है। डिजिटल अर्थव्यवस्था का जीडीपी में योगदान 2014 में चार से साढ़े चार प्रतिशत था, जो 11 फीसद हो गया है। 2026 तक डिजिटल अर्थव्यवस्था का जीडीपी में योगदान 20 प्रतिशत से अधिक होगा। भारत ने प्रौद्योगिकी को न केवल व्यापक अर्थों में नवोन्मेष के लिए, बल्कि वास्तविक समाधान देने के लिए भी अपनाया है।
अडाणी पावर के शेयर शुरुआती कारोबार में तीन प्रतिशत से अधिक चढ़े
अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर के शेयर गुरुवार को तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ गए। बीएसई में कंपनी का शेयर 3.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 288.45 रुपए पर पहुंच गया। एनएसई में कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत चढ़कर 288.50 रुपए पर रहा। जीक्यूजी पार्टनर्स एवं कुछ अन्य निवेशकों के अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर में 1.1 अरब डॉलर के निवेश के साथ 8.1 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के बाद कंपनी के शेयर चढ़े हैं। यह सौदा 279.17 रुपए प्रति शेयर के औसत भाव पर हुआ है। इस तरह 31.2 करोड़ शेयरों की बिक्री से अडाणी परिवार को 9,000 करोड़ रुपए हासिल हुए।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक का राजस्व बढ़कर 400 करोड़ रुपए
एयरटेल पेमेंट्स बैंक का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में राजस्व सालाना आधार पर 41 प्रतिशत बढ़कर 400 करोड़ रुपए रहा। भारती समूह की गैर-सूचीबद्ध कंपनी ने वास्तविक संख्या का खुलासा किए बिना कहा कि उसका लाभ सालाना आधार पर 143 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ऐसा पहली बार हुआ है जब बैंक का राजस्व पहली तिमाही में 400 करोड़ रुपए रहा, जो सालाना आधार पर 41 प्रतिशत बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक का लाभ सालाना आधार पर 143 प्रतिशत बढ़ा।'' एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुब्रत बिस्वास ने कहा, पहली बार हमारा राजस्व 400 करोड़ रुपए रहा।