भीड़ बनी तमाशबीन, लेडी सूबेदार पाराशर ने बचाई घायल युवक की जान

भीड़ बनी तमाशबीन, लेडी सूबेदार पाराशर ने बचाई घायल युवक की जान

ग्वालियर। वर्दी के साथ हमदर्दी के लिए पहचाने जाने वाली महिला सूबेदार ने एक बार फिर घायल को समय पर उपचार उपलब्ध कराया है। जहां ड्यूटी कर लौट रही सूबेदार को एक व्यक्ति सड़क पर घायल हालत में तड़पता मिला, जिसका काफी खून बह गया था और हालत गंभीर थी। लेकिन सूबेदार ने अपने वाहन में युवक को स्टॉफ की मदद से अपने वाहन में लिटाया और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

दरअसल सेंट्रल ट्रैफिक थाने की प्रभारी सूबेदार सोनम पाराशर अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस घर जा रही थीं। वह अभी सनसिटी तिराहे के पास पहुंची थीं कि वहां सड़क पर भीड़ लगी होने पर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और जाकर देखा तो पता चला कि एक युवक घायल हालत में पड़ा हुआ था। सिर में ज्यादा चोट होने के कारण उसके कान से खून निकल रहा था। घायल की गंभीर हालत पर लोगों का तमाशा देखने पर उनको लताड़ लगाई और फिर अपने स्टॉफ की मदद से घायल को अपने वाहन में लिटाया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके।

पहले भी बचाई है सूबेदार ने जान

यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले 12 दिसम्बर 2022 को गोला का मंदिर चौराहे पर ड्यूटी के दौरान अनिल उपाध्याय को हार्ट अटैक आया था, अनिल उपाध्याय दर्द से तड़प रहे थे, तब सूबेदार सोनम पाराशर ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाई थी और उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया था।

अस्पताल में शुरू कराया उपचार

घायल की गंभीर हालत को देखते हुए महिला सूबेदार घायल को लेकर बिरला अस्पताल पहुंचीं और उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर देखकर आईसीयू में भर्ती कर लिया है। चिंता यह है कि युवक के सिर में चोट लगने के कारण सिर से खून नहीं निकला और कानों से खून निकला है, जिससे उसकी हालत अभी नाजुक है और डॉक्टरों ने उसे खतरे में बताया है।