नशेड़ी बेटे ने मां को तो शंकालु पति ने पत्नी को मार दिया चाकू

नशेड़ी बेटे ने मां को तो शंकालु पति ने पत्नी को मार दिया चाकू

इंदौर। सगे रिश्तों में खून-खराबे के दो मामले सामने आए, जिसमें चाकू से वार किए गए। हमले में घायल दोनों महिलाएं हैं। एक में कलियुगी नशेड़ी बेटे ने अपनी मां से विवाद करते हुए उसके सिर में चाकू मार दिया, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। वहीं दूसरी घटना में शंकालु पति ने पत्नी को सड़क पर ही चाकू मारकर घायल कर दिया। पहले मामले में अन्नपूर्णा पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सुदामा नगर के पास शांतिबाई (50) पति कन्हैयालाल पवार को उसके नशेड़ी बेटे ने चाकू मारकर घायल कर दिया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।

इसी प्रकार चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक शक्की पति ने सड़क पर ही अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार घायल युवती जेनब निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी है। आरोपी पति का नाम आसिफ हुसैन खान है। जेनब ने पुलिस को बताया कि वह कल चंदन नगर चौराहे के पास पेट्रोल पंप के सामने से मोबाइल फोन पर बात करते हुए जा रही थी, तभी पति वहां मिला। उसने मोबाइल छीना और तोड़ दिया। महिला ने बताया कि वह अपनी मां से बात कर रही थी, लेकिन पति ने उस पर गंदे आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। जैनब अपने खुद के बचाव की कोशिश की, तो आरोपी ने उसे पैर और कमर में चाकू मार कर घायल कर दिया। इस दौरान राह चलते लोगों की भीड़ जमा हुई तो आरोपी भाग निकला। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।