‘...धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा’

‘...धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा’

भोपाल। एक विदेशी अंग्रेजी अखबार के आधार पर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर फेसबुक पर भाजपा और आरएसएस के नियंत्रण की बात कही थी। इस अखबार में छपी खबर के आधार पर राहुल गांधी ने फेसबुक पर सवाल उठाए थे। इस पर नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जनता के बीच जाना चाहिए। यूं सवाल उठाने से कुछ नहीं होता। इधर, कांग्रेस की तरफ से नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया।

उम्र भर गालिब यही भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी आईना साफ करता रहा। राहुल गांधी फेसबुक की बजाए अपने फेस को देखें। जनता के बीच जाएं, गरीबों के बीच जाएं। पहले मीडिया पर इल्जाम लगाते थे, अब सोशल मीडिया पर इल्जाम लगा रहे हैं।

नरोत्तम मिश्रा को इस बात की जानकारी नहीं है कि यह विषय वॉल स्ट्रीट जनरल ने उठाया था। जो दुनिया के सबसे बड़े अखबार में से एक है। उसकी खबर छपने के बाद फेसबुक सफाई देता फिर रहा है। इसलिए अब नरोत्तम मिश्रा शेरो शायरी ही कर सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते। आईना कहता है सच, जिन्हें वह सुनते ही नहीं, वक्त देता है नसीहत, जिन्हें वह गिनते ही नहीं।