फाइन करने वाला अफसर खुद नहीं पहने था मास्क

फाइन करने वाला अफसर खुद नहीं पहने था मास्क

 भोपाल ।  नगर निगम के असिस्टेंट हेल्थ ऑफिसर  अजय श्रवण ने बगैर लाइसेंस और बिना मास्क, एप्रेन और ग्लव्स पहने व्यावसाय करने पर सलून संचालिका मालवीय नगर स्थित पोलिस स्पा वार सैलून की संचालक करिश्मा खम्मानी पर 50 हजार रुपए का स्पॉट फाइन कर दिया। भोपाल शहर में किसी सलून पर किया गया अब तक का ये सबसे बड़ा जुर्माना है। इस कार्रवाई पर तब सवाल उठने लगे जब स्पॉट फाइन करते हुए एएचओ का वीडियो और फोटो वायरल हुए। जिसमें सलून संचालिका मास्क लगाए है, जबकि एएचओ बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। एएचओ ने इस मामले में सफाई दी है। उनका कहना है कि सलून संचालिका वीडियो बना रही थी। उसका कहना था कि चेहरा दिखाएं मैं आपकी कंप्लेंट करूंगी। इसलिए मैंने मास्क हटाया था।

 बिना मास्क पहने मास्क न पहनने पह जुर्माना

सलून संचालिका पर पचास हजार रुपए का जुर्माना करने वाले जोन आठ के एएचओ अजय श्रवण का कहना है कि जिस वक्त उन्होंने कार्रवाई की तब वह मास्क और ग्लव्स पहने पहने थे। लेकिन सलून संचालिका का कहना था कि आप कौन हैं और बिना इजाजत अंदर कैसे दाखिल हुए। जब मैंने बताया कि मैं जोन-8 का एचएचओ हूं । तो वह बोली पहले मास्क उतार कर चेहरा दिखाओ, वीडियो बना कर तुम्हारे अधिकारियों को भेजती हूं। अभी पता चल जाएगा कि क्या कर रहे हो। इसलिए मास्क उतारा था।