वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पहली लोक अदालत

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पहली लोक अदालत

जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोक अदालत का आयोजन चीफ जस्टिस एके मित्तल व प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस संजय यादव और उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव जस्टिस सुजय पॉल के निर्देश पर किया गया। लोक अदालतों में मुकदमों की सुनवाई करके 91 प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया गया। इसके साथ ही 75 लाख 26 हजार रुपए के अवार्ड राशि भी पारित की गई। मुकदमों की सुनवाई जस्टिस संजय यादव और वरिष्ठ अधिवक्ता रमन पटेल की खण्डपीठ ने की। उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव राजीव कर्महे ने अधिवक्ताओं और पक्षकारों द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है।