वहां हो रहा था शिलान्यास, यहां मंदिरों में की पूजा-महाआरती

वहां हो रहा था शिलान्यास, यहां मंदिरों में की पूजा-महाआरती

भोपाल। अयोध्या में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया। ठीक उसी समय राजधानी के प्रमुख मंदिरों में भगवान राम की महा आरती की गई और प्रसादी वितरण किया गया। सभी मंदिरों में शाम के समय दीप जलाकर दीप उत्सव मनाय गया। घरों में भी दीप जलाकर कुछ जगह आतिशबाजी की गई। न्यू मार्केट खेड़ापति हनुमान मंदिर के अध्यक्ष गोपालदास मेहता ने बताया कि मंदिर में मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अखंड रामायण और सुंदरकांड का पाठ किया गया। अयोध्या में शिलान्यास के समय मंदिर में भगवान राम की आरती की। शाम को 501दीप जलाकर महा आरती की गई। वहीं, छोला हनुमान मंदिर के संजू साहू ने बताया कि मंदिर में सुबह हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। दोपहर में शिलान्यास के समय मंदिर में भगवान का महा पूजन कर प्रसाद बांटा गया। शाम को मंदिर में 5 हजार दीप जलाकर दीप उत्सव मनाया और प्रसाद वितरण किया गया। अन्य मंदिरों में भी मंगलवार से अखंड रामायण, हनुमान चालीसा पाठ, राम स्तुति शुरू हुई, जिसका बुधवार को हवन कर समापन हुआ। शहर के कृष्ण, शिव और माता मंदिरों में भी राम स्तुति कर भगवान की आरती की गई।

मंदिरों के बाहर पुलिस तैनात

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास को देखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। विशेषकर पुराने शहर के मंदिरों के बाहर पुलिस तैनाती रही। पुलिस ने संदिग्धों से विशेष पूछताछ कर उन पर निगरानी रखी।