सरकार ने माना बढ़ी महंगाई, मंत्री बोलीं हम भाग नहीं रहे

सरकार ने माना बढ़ी महंगाई, मंत्री बोलीं हम भाग नहीं रहे

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा मे महंगाई पर चर्चा के दौरान कहा कि कोई इस बात से इंकार नहीं कर रहा कि कीमतें बढ़ी हैं। हम भाग नहीं रहे। हमारी महंगाई दर का एक बैंड रहता है, महंगाई दर 7% पर है। सरकार और आरबीआई कोशिश कर रहे हैं कि इसे 7% से नीचे रखा जाए। उन्होंने कहा, गरीबों के उपभोग की किसी खाद्य सामग्री पर कोई टैक्स नहीं लगाया गया है। सिर्फ पैक होकर लेवल के साथ बिकने वाली चीजों पर 5% का जीएसटी चार्ज लगाया गया है।

अस्पतालों के बेड या आईसीयू चार्ज पर कोई जीएसटी नहीं

वित्त मंत्री ने कहा, हमने टमाटर, आलू व प्याज जैसी चीजों की कीमतें नियंत्रित रखने की भरपूर कोशिश की है। उन्होंने कहा, अस्पतालों में बेड और आईसीयू के बिल पर कोई जीएसटी नहीं लगाया गया है। केवल अस्पतालों के 5000 रुपए से अधिक निजी कमरों पर 5% जीएसटी चार्ज किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रचार किया जा रहा है कि शवदाहगृहों पर जीएसटी लगाया गया है, यह बात गलत है।