जवान ने किया था सुसाइड अटेम्प्ट पिस्टल हिलने से बच गई जान

जवान ने किया था सुसाइड अटेम्प्ट पिस्टल हिलने से बच गई जान

ग्वालियर। सीएसपी के ड्राइवर को गोली लगने के मामले में दो स्तरीय जांच पड़ताल की जा रही है। जिसमें घटना की जांच थाना स्तर पर की जानी है, वहीं सरकारी हथियार से चली गोली की जांच राजपत्रित अधिकारी को सौंपी गई है। इस मामले में एफएसएल टीम ने भी अपने स्तर पर इंवेस्टिगेशन किया है जिसमें घटना सुसाइड अटेम्प्ट से जुड़ी होना मालूम चली है। उधर देर रात हुए ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने जवान को आईसीयू में एडमिट कर दिया है। जहां घायल की हालत गंभीर होने पर सीनियर डॉक्टर उसे अपनी निगरानी में लिए हुए हैं।

महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया के ड्राइवर केन्द्र सिंह के जबड़े को चीर कर सिर से निकली गोली के मामले में दो तरफा जांच पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड से जुड़ा होना बताया गया है जिसकी पड़ताल करने पर माना जा रहा है कि अपनी जान लेने के लिए होमगार्ड जवान ने जब गोली चलाई तो उसका हाथ पिस्टल के झटके से हिल गया, जिस कारण जबड़े से घुसी गोली सिर में ना फंसते हुए माथा चीर कर बाहर निकल गई। इस मामले में घटना की जांच सिरोल थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही सरकारी पिस्टल से गोली चलने की जांच एएसपी पश्चिम गजेन्द्र वर्धमान को सौंपी गई है। फिलहाल घायल बयान देने की स्थिति में नहीं है, जिसके चलते घटना के पीछे की असल वजह सामने नहीं आ सकी है।

एम सिक्स कंडीशन में है घायल

डॉक्टरों के मुताबिक होमगार्ड जवान की कंडीशन क्रिटिकल है, जिसे ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू विभाग में भर्ती किया गया है। बताया गया है कि गोली आर-पार निकलने से उसका जबड़ा डेमेज हो गया है, जिसका तीन दिन बाद एक अन्य ऑपरेशन किया जाएगा।

सरकारी हथियार से चली गोली के मामले में जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे उनकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी। -गजेन्द्र सिंह वर्धमान, एएसपी पश्चिम