सड़क पर दहाड़ मारते बैठा जंगल का राजा

सड़क पर दहाड़ मारते बैठा जंगल का राजा

जबलपुर। पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन से लगे रूखड़-दुधिया मार्ग पर सोमवार-मंगलवार की रात अचानक दोनों ओर से यातायात थम गया। चूंकि इस मार्ग पर रात को वाहनों की आवाजाही कम रहती है, लिहाजा बीच सड़क पर वनराज को देखकर लोगों के रोंगटे खडेÞ हो गए। पेंच पार्क का नर बाघ सड़क पर करीब आधा घंटे जमा रहा, इस दौरान लोगों ने मोबाइल पर उसकी हर अदा को कैद कर लिया। मालूम हो कि सभी नेशनल पार्क, टाइगर रिजर्व गत 1 जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं, ऐसे में वन्य जीव रियायशी क्षेत्रों में देखे जा रहे हैं।

10 वर्ष है बाघ की उम्र

पेंच पार्क का नर बाघ सड़क पर बैठा दिखा है, उसकी उम्र करीब 10 वर्ष है। यह बाघ कोर और बफर जोन में ही रहता है।