नन्हे हाथी को ना आए मां की याद, इसलिए साथ में सो गया उसे बचाने वाला!

नन्हे हाथी को ना आए मां की याद, इसलिए साथ में सो गया उसे बचाने वाला!

नैरोबी। इस तस्वीर ने बहुत से लोगों को भावुक कर दिया है। इसमें एक नन्हा हाथी है जो चादर ओढ़े एक शख्स के करीब सो रहा है। फोटो को केन्या की शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसकी कहानी जानने के बाद आपकी आंखें भी नम हो सकती हैं! दरअसल, इस ट्रस्ट ने हाल ही में इस नन्हे हाथी को रेस्क्यू किया था। इन दिनों वह अपनी मां के बिना जी रहा है। ऐसे में उसे अपनी मां की याद ना सताए, इसलिए उसे बचाने वाला शख्स उसके साथ सो गया। 
शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने फेसबुक पर लिखा, जंगल में नन्हे हाथी अपनी मां और झुंड की सुरक्षात्मक छाया में सोते हैं। हाल ही, इस नन्हे हाथी को रेस्क्यू किया गया। लेकिन अब भी इसकी यादों में कुछ डरावने पल कैद हैं! ऐसे में इसका ज्यादा ध्यान रखना होता है। हमारे कीपर्स (रखवाले) एक मां की तरह इसके करीब बने रहते हैं ताकि इसे किसी तरह का भय ना महसूस हो। अब इसे ही देखिए कैसे हमारे कीपर के साथ सुकून से सो रहा है।