घर से भागे प्रेमी जोड़े ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
ग्वालियर। जनसुनवाई में एक प्रेमी युगल जोड़ा अपने परिजनों से खतरे की फरियाद को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा। जहां प्रेमी जोड़े ने बताया कि परिजन उनके प्रेम प्रसंग के खिलाफ हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। प्रेमी जोड़े की फरियाद एसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान मौजूद अधिकारियों ने सुनी जिसके बाद उनका आवेदन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में एक ऐसा मामला सामने आया जिसकी मदद के लिए फरियाद सुनने बैठे अफसरों ने तुरंत संबंधित थाना प्रभारी को सूचित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दरअसल एसपी ऑफिस में चल रही जन सुनवाई में एक प्रेमी जोड़ा पहुंचा। जिसने पुलिस अधिकारियों के सामने अलग-अलग धर्म के होने पर परिजनों द्वारा शादी के लिए राजी ना होने और जान से मारने की शिकायत दर्ज कराई। प्रेमी जोड़े ने बताया कि परिजन दोनों के ऊपर रिश्ता तोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं। जबकि वह एक-दूसरे से प्रेम के चलते विवाह कर जीवन बिताना चाहते हैं। इसके चलते जोड़े ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
घर से भागे पहुंचे एसपी ऑफिस
प्रेमी जोड़े ने बताया कि वह एक रोज पहले घर से निकल आए हैं और आज जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे हैं।
कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में 95 आवेदकों की हुई सुनवाई
कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार लगभग 95 आवेदक अपनी समस्याएंं लेकर पहुंचे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी एवं अपर कलेक्टर एच बी शर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक-एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं। जनसुनवाई में बहुत से जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम कराया गया। साथ ही जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया गया।