रूसी सिनेमा के नए अवतार की दुनिया भर में मची धूम

रूसी सिनेमा के नए अवतार की दुनिया भर में मची धूम

कान। कान, बर्लिन, वेनिस, बुशान, टोरंटो, अल गूना जैसे दुनिया भर के फिल्म समारोहों में इधर कुछ सालों से रूसी सिनेमा का नया अवतार देखने को मिल रहा है। अलेक्सी चुपोव और उनकी महिला मित्र नताशा मरकुलोवा की जोड़ी की इस समय दुनिया भर में धूम मची हुई है। 78 वें वेनिस अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह और पांचवें अल गूना फिल्म समारोह में उनकी नई फिल्म कैप्टन वोलकोनोगोव एस्केप्ड को काफी सराहा गया है। इससे पहले यह जोड़ी इंटीमेट पार्ट्स (2013) और द मैन हू सरप्राइज्ड एवरीवन (2018) जैसी चर्चित फिल्में बना चुकी है। इन दिनों ये जोड़ी लेव तोलस्तोय के मशहूर उपन्यास अन्ना केरेनिना पर एक मेगा प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

अब उभर रहे हैं कई नए नाम

विश्व सिनेमा में रूस के योगदान पर जब भी बात होती है तो हम आम तौर पर सर्जेई आइजेंस्टाइन और आंद्रे तारकोवस्की का नाम लेते हैं और हमारी सूची वहीं पर समाप्त हो जाती है। हालांकि हाल के वर्षों में कान फिल्म फेस्टिवल में महत्त्व मिलने के कारण सर्जेई लोजनित्स (डोनबास ,2018) और आंद्रे ज्याग्निशेव (लवलेश, 2017) , ब्लादिमीर बीटोकोव ( ममा, आई एम होम) तथा 72 वें कान फिल्म समारोह (2019) के अन सर्टेन रिगार्ड खंड में बीनपोल फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार और फिप्रेस्की का बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली कंटेमीर बालागोव का नाम भी लिया जाने लगा है। इससे पहले ब्लादिमीर मेनशोव की फिल्म मास्को डज नाट बिलीव इन टीयर्स को 1980 में विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का आस्कर अवार्ड मिल चुका है। अलेक्सी चुपोव और नताशा मरकुलोवा की फिल्म कैप्टन वोलकोनोगोव एस्केप्ड एक राजनैतिक थ्रिलर है।