नहीं थम रहा सिलसिला 6 नए पॉजिटिव के साथ संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 361

नहीं थम रहा सिलसिला 6 नए पॉजिटिव के साथ संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 361

जबलपुर । जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। 24 घंटे के भीतर भेजे गए सेंपल की सोमवार की दोपहर और शाम में मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब एवं आईसीएमआर लैब से मिली जांच रिपोर्ट में पांच व एक व्यक्ति और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके कारण अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 361 पहुंच गई है। इनमें से 289 स्वस्थ्य हो चुके हैं और 14 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना एक्टिव केस अब 58 हो गए हैं। 9 व्यक्तियों को छुट्टी दी गई है। संस्थागत क्वारेंटाइन किए व्यक्ति 465 है होम क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की संख्या 3666 है। सोमवार तक कुल सेंपल10,836 हैं। गौरतलब है कि सोमवार को कोरोना संक्रमित नए मरीजों में नेपियर टाउन दयानंद सरस्वती वार्ड में बीते दिन मिले संक्रमिक व्यक्तियों के दो परिजन जिनकी उम्र 36 और 66 वर्ष है,वहीं आईटीआई माढ़ोताल के समीप किराए के मकान में रहकर श्रीराम कॉलेज में पढ़ाई कर रहा ग्राम झांसी सिहोरा का 21 वर्षीय छात्र,आगाचौक के समीप किराए के मकान में रहकर निजी अस्पताल में लैब टेक्नीनिशन 21 वर्षीय युवती एवं सेना का 21 वर्षीय जवान शामिल है। वहीं शाम की रिपोर्ट में भानतलैया निवासी प्रेमसागर रोड हनुमानताल निवासी 47 वर्ष की महिला कोरोना पॉजिटिव आई है।

मेडिकल से 4, सुखसागर से 4, विक्टोरिया से 1 डिस्चार्ज

कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर सोमवार को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से चार, सुखसागर कोविड केयर सेंटर से चार तथा जिला अस्पलताल विक्टोरिया के कोविड वार्ड से एक पेशेंट को छुट्टी दी गई है। मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशेलिटी हॉस्पिटल से कोरोना से स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों में न्यू रामनगर अमखेरा की 53 वर्षीय महिला, न्यू शास्त्रीनगर मेडिकल के पास रहने वाले 31 वर्षीय पुरुष एवं 33 वर्षीय महिला तथा नई बस्ती बड़ा कुआं निवासी 53 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। सुख सागर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों में आजाद नगर गोकलपुर निवासी 34 वर्ष एवं 60 वर्ष के पुरुष, दस वर्ष की बालिका एवं 52 वर्ष की महिला शामिल है। वहीं जिला अस्पताल विक्टोरिया के कोविड वार्ड से स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया व्यक्ति चांदमारी तलैया निवासी 32 वर्ष का पुरुष है। इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए 361 व्यक्तियों में से 289 स्वस्थ्य हो चुके हैं। ज्ञात हो कि रविवार की रात को भी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल से कोरोना से स्वस्य्र क होने पर पाटन के बाजार वार्ड निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया था। इस व्यक्ति को दूसरी गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज के ही आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

2 कंटेनमेंट जोन हटे, नेपियर टाउन नया

बना बीते इक्कीस दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया प्रकरण नहीं मिलने पर सोमवार को दो कन्टेनमेंट जोन को डिनोटिफाई कर दिया गया है । कन्टेमेंट से मुक्त किए गए क्षेत्र में मिलौनीगंज एवं ग्राम पंचायत बरगी का वार्ड नम्बर सात शामिल है। कलेक्टर भरत यादव ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है। वहीं कोरोना के एक से अधिक प्रकरण मिलने पर नेपियर टाउन बराट रोड को नया कन्टेमेंट जोन बनाया गया है। कलेक्टर भरत यादव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक नये कन्टेमेंट जोन में नेपियर टाउन के मकान नम्बर 426 एवं इसके आसपास के प्रभावित क्षेत्र को शामिल किया गया है।