एनसीईआरटी की कक्षा-12वीं की इतिहास की किताब से हटेंगे मुगल साम्राज्य के पन्ने

एनसीईआरटी की कक्षा-12वीं की इतिहास की किताब से हटेंगे मुगल साम्राज्य के पन्ने

नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने 12वीं कक्षा के लिए इतिहास, नागरिक शास्त्र और हिन्दी के सिलेबस में कुछ बदलाव किए हैं। इतिहास की किताब से मुगल साम्राज्य से जुड़ा चैप्टर हटाया गया है। नए सिलेबस के अनुसार थीम्स आफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट-2 से मुगल दरबार (16वीं और 17वीं शताब्दी) और शासकों व उनके इतिहास से संबंधित अध्यायों को हटाया गया है। नागरिक शास्त्र की किताब से यूएस हिजेमनी इन वर्ल्ड पॉलिटिक्स और द कोल्ड वॉर एरा जैसे चैप्टर हटाए गए हैं।

हिन्दी की किताब में भी किए गए बदलाव

एनसीईआरटी ने कक्षा-12वीं में हिन्दी विषय के सिलेबस में भी कुछ बदलाव किए हैं। इनमें हिन्दी आरोह भाग-2 की किताब से फिराक गोरखपुरी की गजल और अंतरा भाग दो से सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की ‘गीत गाने दो मुझे’ को हटा दिया है। इसके अलावा विष्णु खरे की ‘एक काम’ और ‘सत्य’ को भी हटाया गया है।