सलमान और आमिर की जोड़ी फिर मचायेगी धूम

सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर से धूम मचाती नजर आ सकती है। सलमान और आमिर ने 1994 में प्रदर्शित फिल्म अंदाज अपना- अपना में काम किया था। आमिर ने सलमान को एक फिल्म आॅफर की है। उन्होंने सलमान के साथ फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 6 महीने से आमिर खान निर्देशक आरएस प्रसन्ना के साथ एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फाइनल ड्रॉμट हाथ में होने के बाद, आमिर को लगता है, सलमान खान इस लार्जर-दैन-लाइफ फिल्म के लिए सबसे उपयुक्त हैं।