झमाझम बारिश से मुंबई के लोग बेहाल, आने वाले दो दिन पड़ सकते हैं भारी

झमाझम बारिश से मुंबई के लोग बेहाल, आने वाले दो दिन पड़ सकते हैं भारी

मुंबई। मुंबई और आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह हुई बारिश लोगों के लिए मुसीबत लेकर आई। जगहज गह पानी जमा हो गया और ट्रैफिक जाम लग गया। मौसम विभाग के मुंबई सेंटर ने तटीय इलाकों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। ऐसा ही मौसम अगले दो दिन तक बने रहने की संभावना है। हाइटाइड का अलर्ट भी जारी किया गया है। हाइटाइड के दौरान बुधवार शाम तीन मीटर ऊंची लहरें उठीं। बुधवार की बारिश से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर विले पार्ले और सांताक्रूज में जाम लग गया। सायन, किंग्स सर्किल, खार, हिंदमाता जैसे इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। आईएमडी के डिप्टी डायरेक्टर केएस होलसेकर ने कहा, अनुमान है कि मुंबई, ठाणे समेत कोंकण जैसे इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। कुछ जगहों पर बहुत ज्यादा बारिश (200 मिमी से ज्यादा) भी हो सकती है। उन्होंने गुरुवार को बारिश की रतार थोड़ी धीमी पड़ने की उम्मीद जताई है।