पायलट ने कहा-राम राम सा! आज दिल्ली में कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

पायलट ने कहा-राम राम सा! आज दिल्ली में कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

जयपुर ।अशोक गहलोत सरकार को गिराने के षडयंत्र में शामिल होने के आरोप में कांग्रेस ने मंगलवार को सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया। वे मंगलवार को लगातार दूसरे दिन विधायक दल की बैठक में नहीं शामिल हुए थे। गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। पायलट के साथ ही खाद्य मंत्री रमेश मीणा और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को भी मंत्रिमंडल से हटा दिया गया। पार्टी ने कहा- पायलट और कुछ मंत्री दिग्भ्रमित होकर भाजपा के षडयंत्र के जाल में उलझकर कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश में शामिल हो गए थे। प्रतिक्रिया में पायलट ने दोपहर बाद एक ट्वीट किया- सत्य को परेशान किया... सकता है पराजित नहीं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा- राम राम सा! उन्होंने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस और अपना पद भी हटा दिया। पायलट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वे आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। गुर्जर बहुल जिलों में सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है।

 अशोक गहलोत के घर कैबिनेट की बैठक, जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार 

सरकार बचाने के लिए सीएम अशोक गहलोत नाराज विधायकों को साधने में जुट गए हैं। मंगलवार देर शाम उन्होंने अपने घर पर विधायकों की बैठक की। इसमें तय हुआ कि 16 जुलाई को मंत्रिमंडल विस्तार होगा। इसमें उन विधायकों को जगह मिलेगी जो नाराज चल रहे हैं। चित्र में देर रात विधायकों के साथ गहलोत।

 पायलट के समर्थन में आए प्रिया दत्त, जितिन प्रसाद

 राजस्थान मे पायलट के मामले को लेकर सलमान खुर्शीद, वीरप्पा मोइली, प्रिया दत्त, जितिन प्रसाद, संजय निरुपम जैसे नेताओं ने दुख जताया है। तीन दिन पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी पायलट के मुद्दे पर आलाकमान को चेताया था। उन्होंने ट्वीट किया था- क्या कांग्रेस सारे घोड़े अस्तबल से निकलने के बाद ही पार्टी को समझ आएगा।

15 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को राज्य सरकार में 15 विधायकों को संसदीय सचिवों के नियुक्त कर दिया। उन्होंने मंगलवार शाम अपने निवास में आयोजित समारोह में 15 विधायकों को संसदीय सचिव के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। आनन-फानन में हुई इन नियुक्तियों को राजस्थान में उपजे असंतोष से जोड़कर देखा जा रहा है।