२५ जून १९८३ की वर्ल्ड कप जीत को टीम के खिलाड़ियों ने किया याद

नई दिल्ली। भारत ने 25 जून1983 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। 37 साल पूरे होने के बाद भी इस दिन की जीत की यादें टीम के हर खिलाड़ी के जहन में ताजा हैं। कपिल की कप्तानी वाली टीम ने इतिहास रचते हुए दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को मात देकर विश्व कप अपने नाम किया था। यह जीत इस तरह थी कि खिलाड़ी खुद विश्वास नहीं कर पा रहे थे। उस समय विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद ने कहा,‘मैं उस समय को कैसे बताऊं। आप उस भावना को कैसे बयान कर सकते हो कि आप विश्व विजेता बन गए हो, वो भी लॉडर्स पर हजारों दर्शकों के सामने। हम ड्रैसिंग रूम से दर्शकों की तरफ सिर्फ हाथ हिला रहे थे।’ उसी टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने उस दिन को याद करते हुए कहा,‘मुश्किलों से लड़कर हासिल होने वाली जीत इतिहास रचती है।’वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय टीम ने 1983 वर्ल्ड कप जीतकर देश में खेल की नींव रखी और हमेशा के लिए इसका चेहरा बदल दिया। इन खिलाड़ियों ने भी वर्ल्ड कप जीत के 37 साल पूरे होने पर दी बधाई बीसीसीआई ने भी 1983 वर्ल्ड कप जीत के 37 साल पूरे होने पर भारतीय टीम को बधाई दी। इसी के साथ हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ ने भी 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी।
युवराज ने ट्वीट कर टीम को दी बधाई
युवराज ने ट्विटर पर लिखा कि राष्टय गौरव का क्षण। हमारे सीनियर्स ने इस दिन 1983 विश्व कप जीता था। 1983 की टीम के प्रत्येक सदस्य को बधाई। आपने 2011 में इसे दोहराने के लिए बैंचमार्क सेट किया था। भारत को सभी खेलों में विश्व चैंपियन बनने की उम्मीद है।