पुलिस-प्रशासन हर बार हमारी शिकायत अनसुनी करता है और वारदात हो जाती है

ग्वालियर। अक्षया की हत्या को छह महीने हो गए। पुलिस ने हमारी बेटी सोनाक्षी की गवाही पूरी होने तक भी सुरक्षा नहीं दी। केवल 20 दिन पुलिस वाले हमारे घर की सुरक्षा में रहे। इसके बाद छह महीने हो गये कलेक्टर से लाइसेंस के लिये कई बार मुलाकात की, लेकिन उन्होंने हमारी कोई बात नहीं सुनी। बाल सम्प्रेक्षण गृह से फरार हुए अक्षया हत्याकांड के आरोपियों की खबर के बाद एकमात्र चश्मदीद गवाह सोनाक्षी का परिवार बेहद डरा हुआ है।
पीपुल्स समाचार से चर्चा के दौरान सोनाक्षी की मां करुणा ने बताया कि वारदात के बाद से हम बेहद डरे हुए हैं। पुलिस और प्रशासन हमारा कोई सहयोग नहीं कर रहा है। हमने हत्या के पहले भी कई बार शिकायत की थी, लेकिन उस पर सुनवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए। उन्होंने इसके चलते वारदात को अंजाम दे दिया। उनका कहना था कि मैं मदद के लिये तत्कालीन गृहमंत्री के पास गई, जबकि वहां भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई।
एक महीने पहले दी थी जान से मारने धमकी, FIR के बाद कोई कार्रवाई नहीं
करुणा का कहना है कि उन्हें स्कूल जाते वक्त रास्ते में राजीनामा करने के लिये बदमाशों ने धमकी दी थी। इसकी भी माधौगंज थाने में एफआईआर की थी। इसके बाद भी पुलिस सक्रिय नही दिखी। जेल में भी आरोपी उनकी हत्या की प्लानिंग कर रहे हंै। इसे लेकर अफसरों से मुलाकात की, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी।