इटावा जाने वाला क्वारी नदी का दूसरा पुल बंद, चंबल का अभी खुला नहीं

इटावा जाने वाला क्वारी नदी का दूसरा पुल बंद, चंबल का अभी खुला नहीं

ग्वालियर। राष्ट्रीय राजमार्ग 92 पर चंबल नदी का पुल पांच माह से बंद है, इस समय मेंटेनेंस के लिए क्वारी नदी का पुल भी भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा पुल 27 दिसंबर तक बंद रहेगा। इस पुल में बड़ी तकनीकी खराबी के कारण इसे 27 दिसंबर तक के लिए बंद किया गया है। इटावा जाने के लिए दूसरे वैकल्पिक रास्ते तलाशे जा रहे हैं। अटेर क्षेत्र के सुरपुरा होते हुए करीब 20-25 किलोमीटर लंबा रास्ता लोगों को अपनाना पड़ेगा। इसके लिए अलावा कोई अन्य दूसरा रास्ता नहीं है। अभी भिंड से फूप जाने के लिए डिडी गांव पार करके इसी पुल को क्रॉस करना पड़ता है।

5 माह पहले से बंद है चंबल पुल

चंबल पुल में ज्यादा तकनीकी खराबी आने के कारण इटावा कलेक्टर ने चंबल पुल ठीक होने पर ही चालू कराने की बात कही और रास्ता बंद कर दिया। अभी उदी के जरिए चकरनगर होकर भारी वाहनों को आना-जाना पड़ रहा है। चकरनगर से भारी वाहन फूप आते हैं लेकिन अब फूप का रास्ता बंद होने से स्थिति बिगड़ गई है। छोटे वाहनों के लिए सुरपुरा के अलावा उसैद घाट से पीपों के अस्थायी पुल के ऊपर से होकर लोग आगरा, शिकोहाबाद तक जा सकते हैं।