मुसलमानों के लिए मुश्किल हैं मुल्क के हालात : मदनी

मुसलमानों के लिए मुश्किल हैं मुल्क के हालात : मदनी

सहारनपुर। देवबंद (सहारनपुर, उप्र) में सामाजिक एवं धार्मिक संगठन जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने संगठन के सालाना सम्मेलन में शनिवार को देश के मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए मुल्क के हालात मुश्किल भरे हो गए हैं। मदनी की अध्यक्षता में देवबंद में जमीयत उलेमा ए हिंद का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ। सम्मेलन में अपनी तकरीर के दौरान भावुक होते हुए मदनी ने कहा कि देश में आज मुसलमानों का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने हालांकि मुसलमानों से मायूस न होने की अपील भी करते हुए कहा,हमें हमारे ही देश में अजनबी बना दिया गया है। हम जुल्म सहेंगे, लेकिन मुल्क पर आंच नहीं आने देंगे। मायूस होने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि जमीयत के शनिवार और रविवार को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में गवर्निंग बॉडी की भी बैठक होगी, सम्मेलन में दो हजार लोग हिस्सा ले रहे हैं।