चोरों के हौसले बुलंद... 5 वारदातों को दिया अंजाम

चोरों के हौसले बुलंद... 5 वारदातों को दिया अंजाम

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के समीप चोरों ने एक वारदात को अंजाम दिया है। थाने से करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों की टोली ने घर पर धावा बोला और सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी ले उड़े। घटना 8 मार्च की बताई जा रही है। चोर सामान ले जाने के लिए लोडिंग रिक्शा भी साथ लेकर आए थे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है ।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले सुरेश कुमावत अपने पूरे परिवार के साथ राजस्थान गए हुए थे। थाने के सामने घर होने से सभी निश्चित थे लेकिन होली के दिन यानी 8 मार्च की रात को चोरों की टोली लोडिंग रिक्शा लेकर पहुंची और सूने घर के निशाना बनाया। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और फिर गैस टंकी, एलईडी, सोने चांदी के आभूषण व पचास हजार नकदी लेकर चलते बने। चोरी का सामान ले जाने के लिए बदमाश बकायदा अपने साथ लोडिंग रिक्शा लेकर आए थे और उसी में माल भर कर ले गए। वारदात घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। अब बाणगंगा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यहां भी दो घरों में चोरी

गुलाब बाग कॉलोनी में रहने वाले रोहित पिता गंगा प्रसाद जायसवाल के यहां चोरी की घटना हुई। पुलिस के मुताबिक रोहित जायसवाल के घर से जेवरात के अलावा 20 हजार रुपए नकद और दो मोबाइल फोन भी चुरा कर ले गए । इसी प्रकार महालक्ष्मी नगर में रहने वाले राजेंद्र पिता मोहनलाल त्रिवेदी के यहां चोरी की घटना हुई। फरियादी राजेंद्र त्रिवेदी के मुताबिक चोर अलमारी में रखे 4 लाख से अधिक के सोने चांदी के आभूषण और 48 हजार रुपए नकदी चुराकर ले गए। दोनों मामलों में लसूडिया पुलिस ने केस दर्ज किया है।

किराना, ऑटो पार्ट्स पर किया हाथ साफ

दो दुकानों को भी चोरों ने निशाना बनाया और वारदात को अंजाम दिया है। अरविन्द पिता पन्नालाल सोनी निवासी सुदामा नगर की नर्मदा कॉलोनी स्थित दुकान का ताला तोड़कर चोर 65 हजार रुपए नकदी सहित दो लाख से अधिक का किराने का सामान चुरा कर ले गए। इसी प्रकार रहीस पिता सफी पटेल निवासी मगरखेड़ा ने पुलिस को बताया कि उसकी लवकुश चौराहे पर पटेल एंड पटेल के नाम से दुकान है जिस का ताला तोड़कर चोर दो लाख से अधिक के ऑटो पार्ट्स और अन्य सामान चुरा कर ले गए।