बैंक लॉकर खोलकर समेटा सामान नागपुर भी जाएगी टीम

बैंक लॉकर खोलकर समेटा सामान नागपुर भी जाएगी टीम

जबलपुर । जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड कार्यपालन यंत्री कोदू प्रसाद तिवारी द्वारा अर्जित की गई आय से अधिक सम्पत्ति मामले में बुधवार को भी ईओडब्ल्यू टीम कुर्की कार्रवाई में व्यस्त रही। लॉकर खुलवाकर स्वर्ण-रजत आभूषण बरामद किए गए। कुछ जब्ती की कार्रवाई गुरूवार को भी की जाएगी। नागपुर में भी करोड़ों की सम्पत्ति के सुराग मिले हैं। ईओडब्ल्यू इसकी पता साजी दूसरे चरण में करेगी। गौरतलब है कि 5 सितम्बर 2018 को ईओडब्ल्यू द्वारा मारे गए छापे के दौरान रिटायर्ड कार्यपालन यंत्री कोदू प्रसाद तिवारी के जबलपुर में एपीआर कॉलोनी कटंगा, सतना, कटनी, भोपाल, नागपुर आदि ठिकानों पर जाँच पड़ताल कर करोड़ों रूपए की सम्पत्ति उजागर की गई थी। 60 अधिकारियों की टीम ने लगातार पड़ताल की और मंगलवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत से कुर्की आदेश प्राप्त होने के बाद जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। मंगलवार को पेट्रोल पम्प समेत अनेक सम्पत्तियां बरामद कर ली गईं थीं। बुधवार को टीम ने इलाहाबाद बैंक जाकर सोने व चाँदी के आभूषण समेत अन्य सामान लॉकर से निकलवाए। ओरियेंटल बैंक से लॉकर खुलवाकर गुरूवार को बरामदगी की जाएगी।

ये मिला था छापे के दौरान

ईओडब्ल्यू को छापे के दौरान तथा चली विवेचना में जबलपुर में एक बंगला, सतना में दो मकान, भोपाल-जबलपुर में फ्लैट, पैतृक गांव बरातला में आलीशान मकान, 15 लाख नकद, कई किलो सोने व चाँदी के आभूषण, सतना राजेन्द्र नगर में पेट्रोल पम्प, सतना में 12 प्लॉट, 120 एकड़ जमीन, 18 बैंक खाते, 3 लक्जरी गाड़ी, 2 कार, 4 बैंकों में लॉकर, पेट्रोल-डीजल टैंकर व ट्रैक्टर आदि मिले थे।