दसवीं के टॉपर चुन रहे 11 वीं में ह्यूमेनिटीज- कॉमर्स इसलिए 12 वीं में इसी स्ट्रीम से बन रही टॉपर्स लिस्ट

दसवीं के टॉपर चुन रहे 11 वीं में ह्यूमेनिटीज- कॉमर्स इसलिए 12 वीं में इसी स्ट्रीम से बन रही टॉपर्स लिस्ट

सीबीएसई ने दसवीं व बारहवीं दोनों कक्षाओं में नतीेज घोषित कर दिए हैं। इन नतीजों में एक खास बात देखने को मिल रही है कि ह्यूमेनिटीज विषय के साथ बारहवीं पास करने वाले स्टूडेंट्स टॉपर्स लिस्ट में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इस साल बारहवीं में टॉप 10 में चार स्टूडेंट्स ह्यूमेनिटीज के रहे और 6 स्टूडेंट्स कॉमर्स से। पहले तीन सिटी टॉपर कॉमर्स से व चौथी सिटी टॉपर ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम से रही। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ट्रेंड इसलिए स्थापित हो रहा है क्योंकि अब दसवीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स पहले की तरह सिर्फ पीसीएम या पीसीबी नहीं चुनते बल्कि वे कॉमर्स और ह्यूमेनिटी की ओर रूझान दिखा रहे हैं। पहले ह्यूमेनिटीज लेना कमजोर स्टूडेंट्स की निशानी मानी जाती थी, लेकिन अब यह ट्रेंड पूरी तरह से पिछले पांच सालों में सिटी में और नेशनल लेवल दोनों पर बदल चुका है। अब मेरिटोरियस स्टूडेंट्स की चॉइस भी ह्यूमेनिटीज है क्योंकि वे दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्मिल विश्वविद्यालय और जेएनयू का रूख कर रहे हैं। इन यूनिवर्सिटीज में ह्यूमेनिटीज की अच्छी पढ़ाई होती है इसलिए लगातार रूझान इस ओर है। भोपाल में 12 स्कूल्स में ह्यूमेनिटीज विषय आॅफर किया जा रहा है जिसमें 20 से अधिक स्टूडेंट्स एक क्लास में हैं।

पिछले पांच साल में बदला ट्रेंड

साल 2018 में टॉप-5 में एक स्टूडेंट्स ह्यूमेनिटीज, दो स्टूडेंट्स पीसीएम और तीन स्टूडेंट्स कॉमर्स के रहें , लेकिन 2019 में टॉप-5 में पीसीएम से एक भी स्टूडेंट्स लिस्ट में शामिल नहीं रहा। यह एक बड़ा बदलाव था। ह्यूमेनिटीजऔर कॉमर्स में नई करियर चॉइस के चलते स्टूडेंट्स यूपीएससी, इंवेस्मेंट बैंकर, इकॉनोमिक्स, साइकॉलोजी, फाइनेंस एंड बैंकिंग और आर्किटेक्चर में करियर बनाना चाहते हैं।

डीयू और फिर यूपीएसससी क्रेक करना है

मैंने नौवीं में ही सोच लिया था कि ह्यूमेनिटीज लेकर आगे की पढ़ाई करूंगी, क्योंकि मुझे इंजीनियरिंग या मेडिकल में नहीं जाना था और मुझे इकॉनोमिक्स पढ़ना पसंद है तो इसे करियर चॉइस बनाया, जबकि मेरे दोनों पेरेंट्स डॉक्टर हैं। मुझे दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है, जिसके लिए आवेदन कर चुकी हूं वहीं से ग्रेजुएशन के बाद यपीएससी दूंगी इस दौरान मेरी सिविल सर्विसेज की तैयारी जारी रहेगी।