थिएटर पहुंचे दर्शकों तक, रंगकर्मी ऑनलाइन दिखा रहे अपने नाटक

थिएटर पहुंचे दर्शकों तक, रंगकर्मी ऑनलाइन दिखा रहे अपने नाटक

पिछले चार महीने से दर्शक ही नहीं, बल्कि रंगकर्म से जुड़े कलाकार और निर्देशक सहित एक बड़ा वर्ग थिएटर से दूर था। लेकिन ऐसा नहीं था कि इस बारे में चर्चाओं का दौर नहीं चल रहा था। इन महीनों में रंगकर्मियों ने नए बदलाव के मुताबिक अपनी तैयारी शुरू कर दी , जिसका प्रयास भोपाल के चेतना रंग समूह द्वारा मप्र नाट्य महोत्सव के रूप में किया जा रहा है। फेसबुक लाइव के माध्यम से 9 दिवसीय नाट्य समारोह में देश के ख्यात नाटककारों के ऐसे नाटकों को दिखाया जाएगा, जिनके सभी शो इनकी शुरुआत से ही हाउसफुल रहे। फेसबुक के माध्यम से वरिष्ठ रंगकर्मी जयंत देशमुख से लेकर राजीव वर्मा तक ने संदेश दिया, न्यू नार्मल में 'मैं और मेरे दर्शक फिर से जु़ड़ रहे हैं'। Chetan Rangsamooh के जरिए हर दिन शाम 7 बजे नाटक देखें।

आर्थर मिलर की कहानी का मंचन हुआ

पहले दिन नाटक डेथ ऑफ सेल्स मैन का मंचन किया गया। निर्देशक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में इस नाटक का भारत भवन में साल 2017 में मंचन हुआ था तब यह शो हाउसफुल रहा था। ओडिशा नेशनल ड्रामा फेस्टिवल में भी नाटक जाने वाला था, लेकिन लॉकडाउन हो गया। यह नाटक विदेशी लेखक आर्थर मिलर का लिखा पापुलर नाटक है। इस नाटक में सेल्समैन की कहानी है जो कि अपने सुनहरे अतीत में डूबा रहता है और अपने वर्तमान में दुखी हैं।