बेकाबू बस... कार को मारी टक्कर बाइक को भी घसीटते ले गई
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक बेकाबू बस ने कार को टक्कर मार दी। इसके बाद भी बस रूकी नहीं और बाइक सवारों को टक्कर मार दी। वह तो दूर जा गिरे, लेकिन बस बाइक को घसीटते हुए ले गई। हादसे के चलते एबी रोड पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, वहीं बस को जब्त कर चालक पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार की रात करीब सवा आठ बजे तेजपुर गड़बड़ी के समीप अर्जुन चौक के पास हुई। उपनगरीय बस महू से इंदौर की तरफ आ रही थी।
बस में सवारियां भरी हुई थीं। चालक ने बस पर नियंत्रण नहीं रखा और सबसे पहले एक कार को टक्कर मारी। टक्कर से कार क्षतिग्रस्त होकर दूर जा गिरी। इसके बाद भी चालक ने बस नहीं रोकी और बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार तो दूर जा गिरे, लेकिन बाइक बस के पहिये में फंस गई। पुलिस मुताबिक... घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बस में सवार यात्री श्रुति, जितेंद्र जोशी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। श्रुति को टक्कर लगने से चोट आई है। बस के अन्य यात्री भी मामूली घायल हुए हैं।