महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

ग्वालियर। मुरार थाना इलाके में गुरुवार दोपहर एक महिला ने अपने घर में जमकर उत्पात मचाते हुए खुद को जलाने का प्रयास किया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि महिला का सास-ससुर से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला के खिलाफ शांति भंग करने का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उपनगर मुरार में राम जानकी मंदिर के पास रहने वाले बृजेश शर्मा की पत्नी आरती ने गुरुवार दोपहर खुद को घर में बंद कर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की, और घर के पर्दों में आग लगा दी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे महिला को समझा-बुझाकर घर से बाहर निकाला। मुरार थाना प्रभारी अजय पंवार ने बताया कि महिला व उसकी बहन की बृजेश एवं उसके भाई से विवाह हुआ है, जिनमें से एक भाई तो माता-पिता के साथ रहता है, लेकिन उसकी पत्नी मायके में चली गई है, जबकि बृजेश व आरती ने सास-ससुर को घर से बाहर कर मकान पर कब्जा कर लिया है, जिसे लेकर ससुर द्वारा कोर्ट में गुहार लगाई गई थी, चूंकि मकान ससुर के नाम पर है, जिससे न्यायालय द्वारा ससुर के हक में फैसला देकर बहू-बेटे को मकान खाली करने तथा माता-पिता को 2500 रुपए महीने गुजारा भत्ता देने के आदेश दिए हैं, लेकिन लगभग आठ माह बाद भी बहू-बेटे ने मकान खाली नहीं किया है, और सास-ससुर किराए के मकान में रह रहे हैं। गुरुवार को इसी विवाद के चलते आरती ने हंगामा करते हुए खुद को आग लगाने की धमकी दे डाली, जिस पर उसके खिलाफ धारा 151 के तहत् प्रकरण दर्ज कर महिला एसआई द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।