मां नर्मदा में मिलने वाले गंदे नालों पर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर

मां नर्मदा में मिलने वाले गंदे नालों पर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर

जबलपुर। शहर में चल रहे अधोसंरचना एवं विकास कार्यो के साथ-साथ सीवर कार्यो की समीक्षा महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर की गई। बैठक के दौरान महापौर ने विशेष रूप से सर्वप्रथम मां नर्मदा में मिलने वाले गंदे नालों पर लगाये जा रहे ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यो की समीक्षा की। जहां पर प्रगति की जानकारी दी गई कि यह कार्य बहुत तेज गति से कराये जा रहे हैं और नवम्बर 2023 तक ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। नर्मदा में नवम्बर के बाद स्वच्छ जल ही प्रवाहित होगा। पब्लिक और पार्षदों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक अधिकारियों से चर्चा की और सभी कार्यो में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिये गए।

महापौर के निर्देश के दौरान ही दोनो विभाग के अधिकारियों ने महापौर को आश्वस्त किया कि शहर में विकास कार्यो को पूर्ण कराने, शहर की सड़कों को गडढा मुक्त करने तथा सीवर लाइन बिछाने के उपरांत री-स्टोरेशन के कार्यो को भी गति प्रदान करने तथा पूर्ण करने के लिए निगम का अमला तैयार है तथा तेजी से काम कर रहे हैं। महापौर श्री अन्नू ने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि अभी वर्तमान में तत्कालिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सड़कों की मरम्मत तेज गति से कराई जा रही है। बारिश सत्र के दौरान क्षतिग्रस्त हुए शहर की सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कराकर नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायेगी। अभी उन्होंने मानसून सत्र के दौरान भी आम नागरिकों को आवागमन करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए जो उचित हो सके उस व्यवस्था के अनुसार सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये।

महापौर ने बैठक के दौरान दोनो विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहारों का समय चल रहा है, ऐसे मौके पर आम नागरिकों की अपेक्षाएँ बढ़ जाती है और सभी वार्ड पार्षदों के पास भी वार्डो से काम कराने के दवाव रहते हैं। इन सभी बातों पर गंभीरतापूर्वक चिंतन करते हुए पब्लिक और पार्षदगणों के बताये कार्यो को आप सभी अधिकारी गंभीरता के साथ पूर्ण कराएँ। महापौर ने लोककर्म के कार्यो के उपरांत सीवर लाइन के कार्यो की भी समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि अभी तक मात्र 18 से 20 हजार सीवर कनेक्शन ही हो पाए हैं। परन्तु अब उन्होंने अधिकारियों को नया लक्ष्य प्रदान करते हुए दिसम्बर 2023 तक 75 हजार सीवर कनेक्शन करने के निर्देश दिये। महापौर श्री अन्नू ने बैठक के उपरान्त बताया कि सीवर कनेक्शन और बारिश के बाद सड़कों के नए निर्माण से आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। महापौर ने इन सभी व्यवस्थाओं पर अधिकारियों को स्वयं नजर रखने और उच्चगुणवत्ता के साथ सभी कार्यो को कराने के निर्देश दिये।