आग में झुलसे युवक ने तोड़ा दम परिजनों ने किया चक्काजाम
ग्वालियर। चार दिन पहले प्रताड़ित होकर एक युवक ने अपने आप को आग लगा ली थी, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने दोषियों पर आरोप लगाते हुए शव को रामदास घाटी के पास रखकर चक्काजाम कर दिया, मामला इंदरगंज थाने का है, जहां जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची और परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
टीआई इंदरगंज धर्मेन्द्र कुशवाह ने बताया कि जलाल खां की गोठ में रहने वाले अमन अहमद ने बीती 30 जनवरी को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए बर्न वार्ड में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इस मामले में आज परिजनों ने उसके शव को रामदास घाटी के पास सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों ने बताया कि हर्ष माहौर और नंदकिशोर माहौर ने उसे प्रताड़ित किया है। उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया था, इस बात से आहत होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, परिजनों की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अशोक सिंह जादौन, सीएसपी इंदरगंज