आपके आसपास कहीं खतरनाक कुएं-बावड़ी हैं तो 0731-2365534 नंबर पर दें जानकारी

आपके आसपास कहीं खतरनाक कुएं-बावड़ी हैं तो 0731-2365534 नंबर पर दें जानकारी

इंदौर। बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में 36 जिंदगियों को खोने के बाद सवालों में घिरे प्रशासन ने आगे से इस तरह के हादसे न हो इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अब जिले की सभी बावड़ी, कुओं आदि संरचनाओं का सर्वे कराया जाएगा। सर्वे के दौरान चिन्हित कमजोर छत, छज्जा या अन्य किसी प्रकार से ढंके हुए कुएं, बावड़ियों को खतरनाक संरचना की श्रेणी में रखा जाएगा। खतरनाक संरचना की सूची के मामलों में अतिक्रमण हटाने अथवा सुरक्षा संबंधी उपाय सुनिश्चित करने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा धारा-144 के तहत आदेश जारी किए गए हैं। तत्काल प्रभाव से आगामी 28 मई तक प्रभावी जारी आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

निगम की जिम्मेदारी तय

जारी आदेशानुसार इंदौर नगर निगम सीमा अंतर्गत आयुक्त नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा अपने अधिकारियों के माध्यम से नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित सभी बावड़िया/कुओं का सर्वे कराया जाएगा। सूची संधारित कराई जाएगी। उक्त सूची में स्थल का नाम, भूमि स्वामी का नाम, सर्वे नंबर भी अंकित किया जाएगा। साथ ही फोटोग्राफ भी संधारित किए जाएंगे। ऐसी किसी गहरी संरचना पर अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दिए गए हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की कार्यवाही के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को दायित्व सौंपा गया है। ऐसे स्थलों की जानकारी आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0731-2365534 पर इसकी सूचना दी जा सकती है।