जल्द खत्म नहीं होगी कोरोना महामारी: डब्ल्यूएचओ

जल्द खत्म नहीं होगी कोरोना महामारी: डब्ल्यूएचओ

वाशिंगटन/जेनेवा। कोरोना संक्रमण के चलते अमेरिका में फिर हालात फिर खराब हो गए हैं। मंगलवार को अकेले अमेरिका में संक्रमण के 31,888 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, जबकि दुनिया भर में नए केसों की संख्या 1,27,637 रही। बीते 24 घंटे में संक्रमण से दुनिया भर में 3,949 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं अमेरिका में कोरोना से 557 से ज्यादा लोगों की जान गई है। अमेरिका में अब तक करीब 27 लाख मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद कई राज्यों कैलिफोर्निया, टेक्सास आदि को खोले जाने की योजनाओं को फिलहाल रोक दिया गया है। इस बीच डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. टेडरोस अधानोम घेब्रेसस ने कहा कि कोरोना जल्द खत्म होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा, महामारी अब तेजी से प्रसार कर रही है। इस मुश्किल वक्त में हम सब एकजुट हैं और एक लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। वहीं कोरोना के स्रोत का पता लगाने डब्ल्यूएचओ ने एक टीम चीन भेजने का फैसला लिया है। डब्ल्यूएचओ अपनी एक टीम अगले हते चीन भेज रहा है।