इतने केस थे तो जेल से बाहर कैसे था विकास : सुप्रीम कोट

इतने केस थे तो जेल से बाहर कैसे था विकास : सुप्रीम कोट

नई दिल्ली । विकास दुबे एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार पर बेहद तल्ख टिप्पणियां की हैं। कोर्ट ने हैरानी जताई कि इतने सारे केस होने के बावजूद दुबे को जमानत मिली थी। कोर्ट ने कहा कि जिस शख्स को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए था, उसे जमानत मिली। यह संस्थान की नाकामी है। कोर्ट ने यह भी कहा कि यह केस हैदराबाद एनकाउंटर से अलग है। सुप्रीम कोर्ट ने एनकाउंटर मामले की छानबीन वाली कमेटी में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस को रखने के बारे में शीर्ष अदालत ने यूपी सरकार से विचार करने को कहा है। यूपी सरकार ने कोर्ट में कहा कि वह इसके लिए तैयार है और ड्राμट नोटिफिकेशन पेश करेगी। सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर एनकाउंटर की सीबीआई या एसआईटी जांच की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है कि आपको कानून का शासन बहाल रखना होगा। आप राज्य हैं और आपको कानून का शासन रखना होगा।