अग्निपथ से सैन्य भर्ती प्रक्रिया में नहीं होगा बदलाव

अग्निपथ से सैन्य भर्ती प्रक्रिया में नहीं होगा बदलाव

नई दिल्ली। अग्निपथ योजना के तहत सैनिकों की भर्ती को स्पष्ट किया गया है कि इस योजना में भर्ती प्रक्रिया पहले की तरह की रहेगी। सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि सेना में रेजिमेंट व्यवस्था जारी रहेगी। पुरी ने कहा कि यह योजना तीनों सेनाओं और रक्षा मंत्रालय के भीतर लंबे समय तक जारी परामर्श का परिणाम है। यह एक बहुत जरूरी सुधार है।

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की कैविएट

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट दायर कर ‘अग्निपथ ' योजना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर कोई भी आदेश पारित किए जाने से पहले इस पर सुनवाई करने का आग्रह किया है। अग्निपथ योजना 14 जून को घोषित की गई थी। इसके विरोध में कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई हैं।

अग्निवीरों को नौकरी देगी हरियाणा सरकार

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ‘अग्निवीरों‘ को सरकारी नौकरी की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि जो युवा अग्निपथ योजना के तहत सेना में चार साल नौकरी करके आएंगे उन्हें ग्रुप सी या फिर हरियाणा पुलिस की नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अग्निवीरों को इस तरह नौकरी सुनिश्चित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।